नेल आर्ट (नाखूने संवारने की कला)
New Delhi: Tue, 20 Sep 2011 18:15, by: Mukesh Singh

महिलाएं अपने सौंदर्य को बढाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग करती रहती हैं, इनमें हेयर स्टाईल, फैशन, मेकअप आदि तो प्रमुखता से शामिल है। इसके अलावा इन दिनों नाखूने संवारने की कला (नेल आर्ट) का जादू भी सिर चढ कर बोल रहा है। आज कॉलेज जाने वाली लङकियाँ हों या शादीशुदा महिलाएं, सब में नाखूने संवारने का खासा आकर्षण देखा जा सकता है।

लङकियाँ व महिलाएं पहले हाथों को सुंदर दिखाने के लिए मेहंदी और नेलपॉलिस का ही प्रयोग करती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान नेलपॉलिस के स्थान पर विभिन्न तरह के नेल-पेंट बाजार में है और साधारण तरीके लगाई जाने वाली नेलपॉलिस के स्थान पर इन दिनों नेलआर्ट के साथ कृत्रिम नाखून लगाने का भी चलन बढा है।

भूरे रंग के हाथें में लगने वाली मेहंदी, उंगलियों में सोने की अंगूठियाँ जिस प्रकार हाथों के सौंदर्य को बढाती हैं उसी प्रकार नेल आर्ट भी हाथं के सौंदर्य को बढाने में काफी कारगर सिद्ध हो रही है। कॉलेज पार्टी, जन्मदिन पार्टी या शादी समारोह के आयोजनों पर जब किसी लङकी या महिला के नाखूनों पर पेंटिंग दिखाई देती है तो सबको अच्छी लगती है।

नेलआर्ट टिप्स:-

अन्य कलाओं की भाँति नाखूनों को अनेक प्रकार के रंगों से सजा कर सुंदर बनाना भी एक कला है। जिसको आप अपने घर पर स्वंय या फिर किसी नेलआर्ट विशेषज्ञ से बाहर भी बनवा सकती हैं।

नेल आर्ट बनाते समय ध्यान रहे:

  • नेल आर्ट बनवाने से पहले नाखूनों को अच्छी तराशा जाता है। इसके बाद अपनी पसंद के रंगों का चुनाव किया जाता है।
  • हाथ साफ-सुथरे धुले हों इस दौरान अपना हाथ किसी बोतलनुमा चीज पर रख लें इससे उंगलियाँ हिलेंगी नहीं।
  • नाखून कहीं से कटा-फटा हो तो उसकी सफाई कर लें और पहले की लगी हुई नेलपॉलिश को पूरी तरह रिमुवर से उतार लें।
  • नेलपॉलिश नाखूनों पर अधिक देर तक चिपके इसलिए नेलपॉलिश को पहले फ्रिज में रखें।
  • नेल आर्ट बनाते समय नाखूनों पर नेलपॉलिश की हल्की परत ही चढाएं।
  • नाखूनों पर पॉलिश लगाते समय ब्रश को दबाएं नहीं और यदि पॉलिश नाखूनों पर फैले तो उसे टीशू पेपर के साथ साफ कर लें।
  • नखूनों पर लगनी वाली प़ॉलिश पर सबकी निगाहें जाती हैं अतः नेल्स पर लगने वाली पॉलिश की परत चमकदार होनी चाहिए।
  • नाखूनों को पेंट करने के बाद पानी से धोकर पता लगा लें कि कोई पेंट खराब तो नहीं है।
  • नेलआर्ट बनाने के बाद हाथों को किसी कपङे से पोंछने की बजाय किसी कागज से पोंछना लाभदायक होगा, क्योंकि कपङा नेल पॉलिश को गन्दा कर सकता है।
  • यदि आप के नाखून कमजोर हैं तो आप नेल आर्ट बनाने से पहले आप अपने हाथों को कुछ समय के लिए बाजार में मिलने वाले किसी बेहतर केमिकल में डुबो कर रखें ताकि नाखून ना टूटें और आर्ट कई दिनों तक टिके और नाखून हाथों की शोभा बढाएं।
  • नेल आर्ट सुखाने के लिए हाथों को हवा में न लहराएँ ऐसा करने से पेंटिंग फैल कर खराब हो सकती है और पॉलिश की चमक भी बिगङ सकती है।
  • नाखूनों को मूंगफली, नींबू के रस या फिर मक्खन वाले पानी में भिगो कर रखने पर आप के हाथ कोमल और नाखूनों को कठोर होने में मदद मिलेगी।
  • नेलपेंटिंग सूख जाने के बाद हाथों को ठण्डे पानी के कटोरे में भिगो कर रखें ताकि पेंट जमें और अधिक दिनों तक चले।

सावधानियाँ:

  • नेल पेंट सदैव बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • यदि उंगलियों की त्वचा कटी-फटी हो तो नेल पेंट ध्यान से लगाएं अन्यथा यह त्वचा को जला देगी।
  • कभी भी सस्ते व घटिया किस्म के नेल पेंट का प्रयोग न करें क्योंकि ये आपके नाखूनों को पीला या खराब भी कर सकते हैं।
  • नेल पेंट को हमेशा ठण्डे स्थान पर रखा जाता है।
  • खाना बनाने वाली महिलाएं आटा गूँथने से पहले अपनी नेलआर्ट या नेलपॉलिश को रिमूवर से अच्छी तरह साफ कर लें, अन्यथा नेल पेंट में पाए जाने वाले हानिकारक रसायन रोटी के द्वारा पेट में जा कर नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

नेलआर्ट का कार्य आजकल युवा लङकियों व महिलाओं के फैशन में जोर-शोर से शामिल हो रहा है। साधारण नेल आर्ट के साथ-साथ आज कई तरह के डिजाईन नाखूनों पर किए जाते हैं इनमें फूल-पत्तियाँ, बर्थ-डे केक या फर चमकने वाले कणों को नेल पर लगे पेंट पर छिङक कर भी आप अपने नाखूनों को आकर्षक बना कर हाथों की सुन्दरता में चार चाँद लगा सकते हैं।

  Author

Mukesh Singh - Reporter

Mukesh Singh has more than 7 years of experience in media and reporting. Mukesh Singh is covering sports, health and educations beat. Apart from writing and editing articles on for News Desk India, he also contributes to a local newspaper.

Address: Delhi

Email: mukesh@newsdeskindia.com

Phone: +91 8353289257