नई दिल्ली (23 जनवरी 2012, राजेश शर्मा)-
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरूतेग बहादुर खालसा कालेज में 20 जनवरी को परगट सिंह स्मारक बास्केटबाल प्रतियोगिता में सिग्नल्स और मेजबान खालसा कालेज में रोचक फाईनल खेला गया, जिसे 65-39 के अंतर से सिग्नल्स ने जीता। खिताबी दौड़ में लगे खालसा के खिलाड़ियो ने जोर लगाने की भरपूर कोशिश की किंतु सिग्नल्स के अनुभवी खिलाड़ियों के आगे घुटने टेकने ही पड़े। सिग्नल्स के टी.जे कोशी मैन आफ दी मैच रहे, जबकि कालसा के विकी बंसल मैन आफ दी टूर्नामेंट रहे।
रतन सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस और उत्तरी रेलवे के बीच हुए खिताबी मैच में कांटे की टक्कर रही। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में दिल्ली पुलिस ने उत्तरी रेलवे को 3-2 से हराया।
पहली बार हुए परवीन कौर स्मारक हाकी प्रतियोगिता के फाईनल में सिंगू स्पोर्टस क्लब और फेथ क्लब में कङा मुकाबला हुआ जिसमें में सिंगू स्पोर्ट्स क्लब ने अंतिम मैच 2-1 से जीता।
खालसा कॉलेज में सम्पन्न हुई इन तीनों प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली ने पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर लवली ने शिक्षा में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए खेलों की शिक्षा की आवश्यकता को भी आवश्यक माना। दिल्ली सिक्ख गुरद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कालेज की खेलों कि समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में इसके और विकास पर जोर देने की बात कही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के महासचिव एस.पी.बंसल ने कालेज की उपलब्धियों पर कालेज को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने खिलाड़ियों द्वारा अंतर कॉलेज प्रतियोगिताओं मे 6 चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह सरना, कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह आनंद, दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिषद् एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों समेत अनेक पूर्व खिलाड़ी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।