झंडेवाला देवी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में उतराखंड के चार धामों की झांकीयां लगाई गईं। गंगोत्री, यमुनोत्री,बद्री नाथ और केदार नाथ धाम की भव्य झाँकियाँ लगाई गईं।
भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की सुंदर झांकी की शोभा अद्भुत थी। मंदिर में प्रातःकाल से ही भारी संख्या मे भक्तों की भीड़ लगी रही।
मंदिर को और भी दर्शनीय झाँकियाँ से सजाया गया था। साँय 3 बजे से सांय 7 बजे तक भागवत कथा की गई। रात्रि 10:00 से 12:00 बजे महिला मंडल द्वारा कीर्तन ।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय भक्तों की भारी भीड़ थी। भगवान की आरती के बाद उपस्थित सभी भक्तों में माखन-मिश्री व फल का प्रसाद और चरणामृत बांटा गया ।
--Staff Reporter