नई दिल्ली, 19 अगस्त, 2018- दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली में राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा का भव्य स्वागत किया
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस से एक दिन पूर्व राजधानी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रीपेरुमबूदुर तमिलनाडू से 9 अगस्त से शुरु हुई 27वीं राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा के दिल्ली आगमन पर भव्य स्वागत किया।
ज्ञातव्य है कि हर वर्ष श्रीपेरुमबूदूर से राजीव ज्योति सदभावना यात्रा निकाली जाती है और उसका दिल्ली में समापन होता है। आज यात्रा का स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर संसद भवन के समीप रेड क्रास रोड पर स्व0 श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया व उत्साहित नौजवानों ने उन्हें 15 फुट लम्बी माला भी पहनाई। इस मौके पर भारी संख्या में दिल्ली के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
(मुख्य संवाददाता प्रमोद कुमार)
-- Rajesh Sharma