एसएसबी अधिकारियों व जवानों ने किया सामूहिक योग अभ्यास
: Tue, 21 Jun 2016 20:33, by: Staff Reporters

नई दिल्ली(संवाददाता)-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की 25वीं वाहिनी ने नई दिल्ली स्थित घिटोरनी परिसर में ‘सामूहिक योग अभ्यास‘ का आयोजन किया। जिसमें बल के अधिकारियों व जवानों योग अभ्यास किया। इस मौके पर बल महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम, अपर महानिदेशक एस.एस.देशवाल, आदित्य मिश्रा, दीपक कुमार, भानू उपाध्याय के साथ-साथ अन्य अधिकारियों एवं भारी संख्या में जवानों ने भाग लिया।

घिटोरनी परेड ग्राउंड में आयोजित योग अभ्यास में सभी अधिकारियों एवं जवानों ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रातः एक घन्टे तक सामूहिक रूप से योग किया।

महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम ने कहाकि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है जिसके अभ्यास से शरीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने एवं आत्मिक उन्नति का प्रयास किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने हर वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिससे इसकी महत्ता और बढ गई है। इस अवसर पर पूरे संसार में भारत की इस प्राचीन पद्धति को लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

  Author

Staff Reporters - News Desk India

ROSE INDIA NEWSDESK MEDIA PVT. LTD. - Staff Reporters
We have a team of qualified media professional to work on the desk and produce news reported by our reporters. Editor is responsible for all the news published by staff reporters. If you have query or concerns contact editor at editor@newsdeskindia.com.

Address: D-16/116, Sector-3, Rohini Delhi - 110085 India

Email: editor@newsdeskindia.com

Phone: +91 011 47520206